आ प्यारी चिड़िया




आ प्यारी चिड़िया पास मेरे आ,
छोटे-छोटे चावल के दाने खा।
मां से छुपा कर लाया हूं, 
दो मुट्ठी भर के लाया हूं। 
बैठ मेरे पास मैं तुझे खिलाऊं,
ठंडा ठंडा पानी तुझे पिलाऊं।
मुझसे कभी तू डरना नहीं, 
दोस्त हूं मैं तेरा दुश्मन नहीं।

Post a Comment

0 Comments