ऊपर देखो आसमान में ,
काले - काले बादल आए।
धीरे - धीरे नील गगन में ,
काले - काले बादल छाए।
उमड़ -घुमड़ कर जब ये बादल

कहीं दूर पर्वत से होकर ,
जब शीतल पवन लहराएगी।
काले - काले बादल आए।
धीरे - धीरे नील गगन में ,
काले - काले बादल छाए।
उमड़ -घुमड़ कर जब ये बादल
एक दूजे से टकराएंगे ।
बिजली चमकेंगी चम -चम -चम ,
टप - टप बूँदें बरसाएंगें। 
कहीं दूर पर्वत से होकर ,
जब शीतल पवन लहराएगी।
अपने साथ खिड़की झरोखों से ,
बारिश की बूँदें अंदर लाएगी।
बारिश की बूँदें अंदर लाएगी।
बरस - बरस कर बादल जब ,
आँगन को तालाब बनाएंगे।
तब हम नन्हें बच्चे मिलकर ,
कागज की नाव बनाएंगे।
आँगन को तालाब बनाएंगे।
तब हम नन्हें बच्चे मिलकर ,
कागज की नाव बनाएंगे।


0 Comments