जंगल का राजा
बच्चों मैं हूँ जंगल का राजा,
शेर हैं मेरा नाम।
मैं ना कोई काम करता हूँ ,
दिन -भर करता हूँ आराम।
हाथी ,लोमड़ी या खरगोश,
भालू , बंदर सब डरते हैं। मैं कहीं ना इनको खा लूं ,
छुप -छुप कर ये रहते हैं।
ये सभी भोजन हैं मेरा ,
मैं बड़े चाव से खाता हूँ।
मुझसे डरते हैं सब जानवर ,
मैं जंगल का राजा कहलाता हूँ।
0 Comments