मम्मी - पापा, दादा - दादी
पापा खेल कराते हैं।
दादी मुझको कहानी सुनाती,
दादू सैर कराते हैं।
माँ कहती तू मेरा लाडला,
पापा कहते हैं राज दुलारा।
दादी कहती तू मेरा लाल हैं,
दादू कहते तू आँखों का तारा।
मैं तो हूँ इन सब का प्यारा,
और ये सब मुझको प्यारे हैं।
मम्मी-पापा ,दादा -दादी ,
आप सारे जग से न्यारे हैं।


0 Comments