ईश्वर हमको दो वरदान
माँ सरस्वती के आंगन में ,
एक पंक्ति में होकर खड़े।
हम सारे बच्चे मिलजुल कर,
ईश्वर से ये प्रार्थना करे।
ईश्वर हमको दो वरदान ,
करे कभी ना गंदे काम।
बच्चे जब भी मुँह खोले ,
सच्ची -सच्ची बातें बोले।
करे बड़ों को सदा प्रणाम ,
सदा करे हम अच्छे काम।
टीचर बना दो हमें गुणवान ,
पढ़ लिखकर हम बने महान।
बिन शिक्षक हैं ज्ञान अधूरा ,
शिक्षा बिन कोई काज ना पूरा।
0 Comments